State News
सेंट्रल जेल में हुई आरोपी की मौत आये नए तथ्य कुत्ते के काटने से हुई थी मौत 19-May-2022
जेल दाखिल से पहले ही कुत्ते ने काटा था मन्नू मानिकपुरी संवाददाता/ सेंट्रल जेल बिलासपुर में दाखिल फिर एक आरोपी की मौत का मामला सामने आया है, जिसमें परिजनों ने मौत के कारणों को लेकर सवाल उठाए है, गुरुवार को सिम्स मरच्यूरी में मौजूद परिजनों ने जांच की मांग की है और इस मौत को संदिग्ध बताया है। मिली जानकारी के अनुसार सेंदरी निवासी विदेशी केंवट को पुलिस ने रेलवे क्षेत्र में चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था, जिसकी सूचना मृतक के छोटे भाई मन्नू केंवट को दी गई थी, जिसके बाद मृतक को जेल दाखिल कर दिया गया था, परिजनों के अनुसार 14 मई को गिरफ्तारी हुई फिर 16 मई को सिम्स में भर्ती किया गया और फिर 18 मई को मृत्यु की सूचना दी गई, जबकि मृतक की मृतु व जेल दखिले से पहले ही कुत्ते से ने काट लिया था वही इस मृत्यु के बाद परिजन न्याय की मांग कर रहे है और सेंट्रल जेल प्रबंधन पर आरोप लगा रहे है। पोस्टमार्टम के बाद असली स्थिति का पता चल पाएगा। *कुत्ते के काटने से हुई मौत…..* जब परिजनों को सिम्स चौकी से सूचना मिली कि विदेशी केंवट की मौत हो गई है तो परिजन सिम्स पहुँचे जहाँ कोनी थाने से जानकारी मिली कि कुत्ते के काटने की वजह से उसकी मौत हुई है, परिजनों को यह कारण समझ मे नही आ रहा कि आखिर जेल दाखिल व्यक्ति को कुत्ते के काटने से तबियत बिगड़ी और उसे सिम्स में भर्ती कराया गया तो परिजनों को सूचना क्यो नही दी गई अब मुख्य बात यहाँ ये है कि आखिरकार जेल परिसर में कुत्ता कहाँ से आएगा । कुछ छुपाया जा रहा था शायद यही वजह रही होगी, मृतक के भाई ने तो मारपीट से ही मौत होने का आरोप लगाया है और जांच की मांग की है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.