National News
घर का सपना होगा पूरा…सरिया, सीमेंट, ईंट और रेत के दाम हुए कम, देखिए नई कीमतें… 02-Jun-2022

नई दिल्ली: आम आदमी के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल बिल्डिंग मटेरियल के दामों में कमी आई है। पहली बार एक साथ सरिया, सीमेंट, ईंट रेत की कीमतों में भारी गिरावट हुई है। सरिया का भाव रिकॉर्ड हाई से टूटकर नीचे स्तर पर आ गया है।

दरअसल केंद्र सरकार ने स्टील पर एक्सपोर्ट ड्यूटी बढ़ा दी है। जिसके कारण घरेलू बाजार में स्टील के उत्पादों के दाम में कमी आई है।

बता दें कि ब्रांडेड सरिया का भाव भी कम होकर 92-93 हजार रुपये प्रति टन पर आ गया है। एक महीने पहले इसका भाव 98 हजार रुपये प्रति टन तक पहुंच गया था। अप्रैल में एक समय सरिया का खुदरा भाव 82 हजार रुपये प्रति टन तक पहुंच गया था, जो अभी कम होकर 62-63 हजार रुपये प्रति टन पर आ गया है।

वहीं सीमेंट का दाम पिछले दो-तीन सप्ताह में 60 रुपये तक कम हुआ है। बाजार भाव के अनुसार बिड़ला उत्तम सीमेंट की एक बोरी पहले 400 रुपये में मिल रही थी, जिसका भाव कम होकर 380 रुपये हो गया है। इसी तरह अन्य कंपनी के सीमेंट के दाम में गिरावट आई है। आने वाले दिनों में भाव में और कमी होने की संभावना है।



RELATED NEWS
Leave a Comment.