State News
आरोपी को बचाने के लिए एएसआइ ने मांगे एक लाख रूपये, एसपी ने किया लाइन अटैच 02-Jun-2022
बिलासपुर। महिला संबंधी अपराध में आरोपित को बचाने के लिए मुंंगेली जिले में पदस्थ एएसआइ ने स्वजन से एक लाख स्र्पये की मांग की। दो महीने के बाद मामले का वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो गया। वर्तमान में एएसआइ सकरी थाने में पदस्थ है। सकरी थाने में पदस्थ एएसआइ शत्रुहन खूंटे तीन महीने पहले मुंगेली जिले के फास्टरपुर चौकी में तैनात थे। इस दौरान एक युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसी बीच एएसआइ ने आरोपित के स्वजन से केस को कमजोर करने और जल्द चालान पेश करने के लिए एक लाख स्र्पये की मांग की। इसका किसी ने मोबाइल पर वीडियो बना लिया। वायरल वीडियो में एएसआइ शत्रुहन खूंटे आरोपित के स्वजन से एक लाख स्र्पये की मांग को स्वीकार करते हुए केवल 20 हजार स्र्पये मिलने की बात कह रहे हैं। इसमें मामले की रिपोर्ट बनाने वाले डाक्टर और केस को जल्द न्यायालय में पेश करने के लिए और स्र्पये की मांग की जा रही है। स्र्पये नहीं मिलने पर चालान को देर से पेश करने की धमकी भी दी गई है। वायरल वीडियो में चालान पेश करने से आरोपित को जल्द जमानत मिलने की बात भी कही गई है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.