National News
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने पहल करते हुए मेलिनोइस डॉग के प्रशिक्षण (Training), संचालन के लिए 8 महिला जवानों को तैनात किया है. 03-Jun-2022

यह पहली बार है जब केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में ऐसा अभिनव प्रयास किया गया है.  इसके साथ ही आईटीबीपी को अब महिला डॉग हैंडलर्स के रूप में तैनात करने वाला देश का प्रथम सी.ए.पी.एफ. होने का गौरव प्राप्त हुआ है.डॉग के साथ हैंडलर को प्रारंभ से ही चेतावनी देने के लिए काउंटर इंसर्जेंसी ग्रिड में एरिया डोमिनेशन पेट्रोल (एडीपी) के मोर्चे पर रखा जाता है. इसलिए अब यह महिला डॉग हैण्डलर्स बल के जवानों के साथ-साथ कंधे से कंधा मिलाकर सेवाएँ देंगी. ये महिलाएं इस भूमिका को तब से पूरी तरह से निभाएंगी जब पंचकुला के पास बेसिक ट्रेनिंग सेंटर भानू में आईटीबीपी नेशनल ट्रेनिंग सेंटर फॉर डॉग्स (एनटीसीडी) से ये मेलिनोइस डॉग पास आउट होंगे.



RELATED NEWS
Leave a Comment.