National News
18 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए बूस्टर डोज के लिए मंजूरी दे दी गई है. 04-Jun-2022

बायोलॉजिकल ई (Biological E) की कोरोना वैक्सीन को 18 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए बूस्टर डोज  के लिए मंजूरी दे दी गई है.   ने अप्रैल के अंत में 5 से 12 साल के बच्चों के लिए  को इमरजेंसी यूज के लिए मंजूरी दी थी. उस वक्त तक ये वैक्सीन 12-14 आयु वर्ग के लोगों को दी जा रही थी.

बायोलॉजिकल ई ने मई में निजी टीकाकरण केंद्रों के लिए कॉर्बेवैक्स की कीमत ₹ 840 प्रति खुराक से घटाकर ₹ 250 कर दी थी. कंपनी ने कहा कि कॉर्बेवैक्स भारत में ऐसा पहला टीका है जिसे 'हेट्रोलोगस' कोविड बूस्टर के रूप में मंजूरी दी गई है. बायोलॉजिकल ई की कॉर्बेवैक्स बूस्टर डोज को कोवैक्सीन या कोविशील्ड की दो डोज के छह महीने के भीतर दिया जा सकता है.



RELATED NEWS
Leave a Comment.