State News
तेज़ रफ्तार का कहर, अनियंत्रित वाहनों की चपेट में आकर 13 मवेशियों की मौत 02-Aug-2022

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ दो दर्दनाक हादसे( accident) की खबर सामने आई है। दोनों हादसों में 13 मवेशियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है तड़के तेज रफ्तार ( high speed)वाहनों ने मवेशियों को कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस शिकायत के आधार पर वाहनों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक पहला मामला बिलासपुर( bilaspur) जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने 7 मवेशियों को कुचल दिया। यह घटना धूमा सिलपहरी के पास हाइवे की बताई जा रही है। वहीं, दूसरा मामला धमतरी जिले के कुरुद( kurud) थाना क्षेत्र का है, जहां रायपुर और धमतरी नेशनल हाइवे पर मरौद गांव के पास एक अनियंतित्र वाहन ने मवेशियों को कुचल दिया। हादसे में 6 मवेशियों की मौत हो गई।

मवेशियों के कारण सड़क दुर्घटनाओं( road accident) में लगातार बढ़ोतरी

सड़कों पर विचरण करते बेसहारा मवेशियों के कारण सड़क दुर्घटनाओं( accident) में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ते आंकड़े ने भी परेशानी में डाल दिया है।



RELATED NEWS
Leave a Comment.