State News
स्वतंत्रता दिवस समारोह में इस बार भी बच्चे नहीं देंगे सांस्कृतिक प्रस्तुति 03-Aug-2022

महासमुंद: कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में स्वतंत्रता दिवस की प्रारम्भिक तैयारियों के संबंध में बैठक ली। उन्होंने कहा कि गत वर्ष की तरह स्वतंत्रता दिवस गरिमापूर्ण तरीके से मनाया जाएगा। राज्य शासन से समारोह के आयोजन के संबंध में दिशा-निर्देश जारी हो गए हैं। उसके हिसाब से आयोजन और कार्यक्रमों की रूपरेखा बनायी जाए। स्वतंत्रता दिवस पर जिला मुख्यालय में मुख्य समारोह प्रातः 09 बजे शुरू होगा। कार्यक्रम मिनी स्टेडियम पर आयोजित किया जाएगा।

स्वतंत्रता दिवस पर सशस्त्र पुलिस जवानों, होमगार्ड, एन.सी.सी., स्काउट, गाइड, रेडक्रॉस के छात्र छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी होगा। कोविड-19 के प्रसार को दृष्टिगत रखते हुए स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा। उन्होंने कहा जिले के अन्य कार्यालयों में ध्वजारोहण सुबह 8 बजे के पूर्व सम्पन्न कर लिए जाए ताकि उन कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारी जिले के मुख्य समारोह में उपस्थित हो सकें।



RELATED NEWS
Leave a Comment.