Rajdhani
जेल के सभी बंदियों के हाथों में बंधी राखियां - 11-Aug-2022
*CG 24 News-Singhotra* रायपुर सेंट्रल जेल में जेल प्रशासन ने अपने कहे मुताबिक 435 बंदियों को फोन कॉल से अपने घरों में बात कराई और 55 बंदियों ने वीडियो कॉलिंग का लाभ मिला | अपने भाइयों के हाथों में प्रत्यक्ष रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने की मंशा के साथ सेंट्रल जेल रायपुर में आवेदन देकर अपनी एंट्री करवाने पहुंची बहनों को जब पता चला की करोना महामारी का प्रभाव अभी भी समाप्त नहीं हुआ है जिसके कारण उन्हें रक्षाबंधन के दिन अपने भाइयों की कलाइयों में राखी बांधने जेल की व्यवस्था का लाभ नहीं मिल पाएगा , उनकी इस निराशा को ध्यान में रखते हुए जेल प्रशासन ने उन्हें आश्वस्त किया कि वह राखियां जमा करवा दें और रक्षाबंधन के दिन उन्हें अपने भाइयों से बात करवाई जाएगी और जहां तक संभव होगा वीडियो कॉलिंग के माध्यम से उन्हें अपने भाइयों से बातचीत कराई जाएगी | रायपुर सेंट्रल जेल के जेल अधीक्षक योगेश सिंह छत्री के आश्वासन पर रक्षाबंधन के लिए 522 बहनों ने रायपुर सेंट्रल जेल में बंद अपने भाइयों के लिए राखियां जमा करवाई थी | 522 बहनों के अपने भाइयों के लिए रक्षाबंधन के साथ दिए गए आवेदनों एवं अन्य बंदियों सहित कुल 490 बंदियों की फोन एवं वीडियो कॉलिंग से बातचीत जेल प्रशासन द्वारा करवाई गई | अन्य बंदियों के लिए 34 सौ राखियां जेल प्रशासन ने अपनी तरफ से उपलब्ध करवाई ताकि किसी भी बंदी का हाथ राखी के बिना सूना ना रह जाए | वहीं रायपुर की महिला जेल में बंद 16 महिला बंदियों ने रायपुर सेंट्रल जेल में बंद अपने स्वजनों को राखियां भेजी उपरोक्त जानकारी रायपुर सेंट्रल जेल के प्रभारी जेल अधीक्षक उत्तम पटेल द्वारा दी गई |


RELATED NEWS
Leave a Comment.