National News
Railway Update: बारिश ने किया बेहाल! आज रेलवे ने कुल 151 ट्रेनों को किया कैंसिल, 14 ट्रेन रिशेडयूल 12-Aug-2022

Train Cancelled List of 12 August 2022: अगर आज अपने ट्रेन से कहीं जाने का रिजर्वेशन (Railway Reservation) कराया है तो यह खबर आपके काम की है. आज रेलवे ने कुल 151 ट्रेनों को कैंसिल किया है. इसके साथ ही कुल 14 ट्रेनों को रेलवे ने रिशेडयूल (Reschedule Train List) करने का फैसला किया है. इसके साथ ही कुल 21 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. बहुत सी ट्रेनों को कैंसिल (Cancel Train List), डायवर्ट (Divert Train List) और रिशेडयूल करने के पीछे प्रमुख कारण है बारिश का मौसम.

बारिश के कारण कई ट्रेनें हुई रद्द
देश के कई हिस्सों में इस समय भारी बारिश हो रही है. इस कारण रेलवे के यातायात पर बहुत बुरा असर पड़ा है. कई रेल की पटरियों पर पानी भर गया है. ऐसे में बहुत सी ट्रेनों को रिशेडयूल, डायवर्ट और कैंसिल किया गया है. गौरतलब है कि रिशेडयूल, डायवर्ट और कैंसिल की गई ट्रेनों में हमसफर एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनें शामिल हैं. इसके अलावा मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें भी कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट में शामिल है.

इन ट्रेनों को किया गया डायवर्ट, रिशेडयूल और रद्द
आज के दिन कुल 151 ट्रेनें को कैंसिल किया है. इसमें कई प्रमुख ट्रेनें जैसे आसनसोल-बोकारो स्टील सिटी मेमू स्पेशल (03592), रामपुर-अजीमगंज (03094), कोडरमा-बरकाकाना (03372) समेत कई ट्रेनें शामिल है. वहीं रिशेडयूल ट्रेनों की लिस्ट 14 ट्रेनें शामिल हैं. इसमें कानपुर सेंट्रल-फर्रुखाबाद (04133), श्रीगंगानगर-दिल्ली (12482), तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-सिकंदराबाद (17229) समेत कुल 14 ट्रेनों को शामिल किया गया है. डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट में अमृतसर-जयनगर हमसफर स्पेशल (04652), हावड़ा-जबलपुर (11447) समेत कुल 21 ट्रेनें शामिल है.

रद्द ट्रेनें की लिस्ट को चेक करने का तरीका-
1. इसके लिए सबसे पहले नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम (NTES) और आईआरसीटीसी की वेबसाइट  https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/
2. आगे आपको राइट साइड पर Exceptional Trains का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करें.
3. आगे आपको कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट, रिशेडयूल और डायवर्ट की अलग-अलग लिस्ट दिख जाएगी.



RELATED NEWS
Leave a Comment.