National News
नहीं रहे शेयर बाजार के बेताज बादशाह राकेश झुनझुनवाला 14-Aug-2022
मुंबई। शेयर बाजार के बिग बुल कहे जाने वाले वरिष्ठ निवेशक राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया है। 62 साल की उम्र में राकेश झुनझुनवाला ने रविवार सुबह अंतिम सांस ली। बीते कुछ दिनों से वे बीमार चल रहे थे। को शेयर बाजार में निवेश के कौशल के लिए जाना जाता था। शेयर बाजार के उनके टिप्स अक्सर चर्चा में रहते थे। कुछ लोग उनको भारत का वारेन बफेट भी कहते थे। शेयर बाजार का यह बेताज बादशाह जिस स्टॉक में हाथ डालता था, वह चलने लगता था। कम ही लोग जानते होंगे कि बाजार में झुनझुनवाला के गुरु या शिक्षक कौन हैं? इस बात का खुलासा खुद राकेश झुनझुनवाला ने बीते दिनों एक इंटरव्यू में किया था। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया था कि उन्होंने शेयर बाजार में निवेश की कला अपने पिता से सीखी थी। राकेश झुनझुनवाला का जन्म 5 जुलाई 1960 को हैदराबाद की एक मारवाड़ी फैमिली में हुआ था। बी कॉम और चार्टर्ड एकाउंटेंट की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई से उच्च शिक्षा हासिल की। बाद में देश के सबसे चर्चित निवेशक बन गए। अभी उनकी कुल संपत्ति 43 हजार करोड़ की है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.