State News
भाजपा - काँग्रेस की सांठगांठ के कारण छत्तीसगढ़ में नहीं हो रही गिरफ्तारी - आप 20-Aug-2022

*भाजपा - काँग्रेस के सांठगांठ के कारण छत्तीसगढ़ में नहीं हो रही गिरफ्तारी, वर्ना लोग ईडी और आईटी रेड की हकीकत और रकम भी जानते है- कोमल हुपेंडी, प्रदेश अध्यक्ष, आप।* *भूपेश बघेल जी को हम दिखायेंगे अपने दिल्ली के काम और दिल्ली के स्कूल औरअस्पताल - तेजेन्द्र तोड़ेकर , प्रदेश अध्यक्ष यूथ विंग आप* आप प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने भूपेश बघेल को आड़े हाथ लेते हुए उनके कल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा - काँग्रेस की सांठगांठ के कारण छत्तीसगढ़ में नहीं हो रही गिरफ्तारी, वर्ना लोग प्रदेश में पड़ी ईडी और आईटी रेड की हकीकत और जप्त रकम दोनो भली भांति जानते है । आम आदमी पार्टी के दिल्ली में काम की बात है तो जिस प्रकार से दिल्ली के स्कूल, अस्पताल के बारे में भूपेश बघेल टिप्पणी कर रहे है ये दुर्भाग्यपूर्ण है यह पूरे देश के गरीबों का अपमान है। आज दिल्ली में पूरे देश के लोग सरकारी अस्पतालों में ईलाज कराने जाते है इसके अलावा आज दिल्ली के सरकारी स्कूलों की उपलब्धियाँ पूरे देश को पता है अब तो यह ख्याति विश्व प्रसिद्ध हो गई है ।कल ही न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार के मुख्य पेज में दिल्ली के शिक्षा नीति की तारीफ में रिपोर्ट जारी की गई थी। आप यूथ अध्यक्ष तेजेंद्र तोड़कर ने कटाक्ष कर कहा कि भूपेश बघेल जी पहले छत्तीसगढ़ में स्कूल व अस्पतालों की स्थिति सुधार ले तो जनता के लिए बेहतर होगा और लोगों की दिल्ली की तारीफ पर फिर भी भरोसा न हो तो आप बताए अगर उन्हें फिर भी लगता है कि दिल्ली के सरकारी स्कूल, अस्पताल में कुछ काम नही हुआ है तो हम उन्हें स्कूल, अस्पताल दिखाने तैयार है । तेजेंद्र तोड़कर ने आज कहा कि सीबीआई की कार्यवाही पर आज छत्तीसगढ़ में सीबीआई और ईडी इतनी बड़ी मात्रा में रकम मिलने पर भी कोई गिरफ्तारी इसी लिये नहीं कर रही है क्योंकि यहाँ भाजपा और कांग्रेस के नेता एक दूसरे को बचाने में लगे है ,

 

चाहे नान का मामला हो जिसमें CM सर्, CM मेडम का नाम था, चाहे मुख्यमंत्री के उप सचिव सौम्या चौरसिया के पास मीले नगद करोड़ों रुपये का मामला हो या कोयला व्यापारी से जप्त रकम का मामला हो...। छत्तीसगढ़ में दोनों पार्टियाँ एक दूसरे को बचाने का काम कर रही है । रही बात आम आदमी पार्टी के नेताओं पर कार्यवाही तो आज तक कई बार cbi के छापे पड़े है पर उनको एक ढेला नहीं मिला है आम आदमी पार्टी के नेता कट्टर ईमानदार है किसी के आगे नहीं झुकेंगे ।कार्यवाही में हम पूरा सहयोग करेंगे न की कांग्रेस की तरह ईडी और सीबीआई के दफ्तरों का घेराव करेंगे।



RELATED NEWS
Leave a Comment.