State News
पायल ट्रैवल्स के मालिक पर कार्रवाई की मांग को लेकर युवाओं ने नेशनल हाईवे में किया चक्का जाम 48 घंटों का दिया अल्टीमेटम 21-Aug-2022

बस्तर। जगदलपुर रायपुर मार्ग नेशनल हाईवे 30 में मेंटावाड़ा के पास शुक्रवार को तड़के सुबह हुए सड़क हादसे में मृतक पांचों युवकों को शनिवार को युवाओं के परिजन, मित्र और शहर के युवाओं ने श्रद्धांजलि दी,

साथ ही अमागुड़ा के पास नेशनल हाईवे 30 पर चक्का जाम कर 48 घंटों के भीतर पायल ट्रेवल्स के मालिक पर कार्रवाई करने की मांग के साथ ही मृतकों को मुआवजा देने की मांग की है l

लगभग 1 घंटे तक चक्का जाम करने के बाद मौके पर पहुंचे जगदलपुर के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी और तहसीलदार ने आश्वासन दिया कि 48 घंटों के अंदर युवाओं की मांग पूरी की जाएगी l

वही युवाओं ने कहा कि अगर 48 घंटे के अंदर उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो एक बार फिर से वे नेशनल हाईवे में चक्काजाम करेंगे, युवाओं का कहना है

कि  यात्री बस के ड्राइवर द्वारा लापरवाही पूर्वक  बस चलाने की वजह से यह हादसा हुआ है, ऐसे में उन्होंने मांग की है कि जिस तरह से बस्तर से रायपुर मार्ग में यात्रियों के लिए बसों की ओवरटेक होती है

और तेज रफ्तार में बसों को चलाया जाता है, इनके लिए निर्धारित समय तय किया जाए और किसी भी ट्रेवल्स के द्वारा इस तरह के लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने से उन पर कार्रवाई की जाए…



RELATED NEWS
Leave a Comment.