State News
सीबीआई -ईडी का लालू व सोरेन के करीबियों के घर छापा 24-Aug-2022
पटना-रांची। सीबीआई और ईडी की टीमें बुधवार को देश में 20 ठिकानों पर छापे मार रही है। सीबीआई की टीमों ने बिहार में राजद के 4 नेताओं के घर छापा मारा। यह मामला जमीन के बदले रेलवे में रोजगार घोटाले से जुड़ा है। आरजेडी के कोषाध्यक्ष और एमएलसी सुनील सिंह, पूर्व एमएलसी सुबोध राय, राज्यसभा सांसद फैयाज अहमद और राज्यसभा सांसद अशफाक करीम के घर सीबीआई की टीमें मौजूद हैं। ईडी ने खनन घोटाले में एक्शन लिया है। झारखंड में रांची, दिल्ली और तमिलनाडु में 17 जगहों पर ईडी की रेड जारी है। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के करीबी रहे प्रेम प्रकाश के रांची स्थित ठिकानों पर ईडी छानबीन कर रही है। लालू के करीबियों के घर ईडी का छापा-- सीबीआई की टीम सुबह 8 बजे आरजेडी के राज्यसभा सांसद अशफाक करीम, राज्यसभा सांसद फैयाज अहमद और आरजेडी के कोषाध्यक्ष और एमएलसी सुनील सिंह के घर पहुंची। छापे के दौरान सुनील सिंह अपने घर की बालकनी में नजर आए। सुनील और उनकी पत्नी ने छापों को बदले की कार्रवाई बताया है। सुनील सिंह ने कहा कि मुझे बाहर कर दिया है और मेरे घर में घुस गए।राजद ने कहा कि बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले केंद्र सरकार ये सारे छापे जानबूझकर करवा रही है। ये सब भाजपा के इशारे पर हो रहा है। हम बिहारी हैं। टिकाऊ हैं, बिकाऊ नहीं। सोरेन के करीबी पर ईडी की रेड-- झारखंड में खनन घोटाले में ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी रहे प्रेम प्रकाश के रांची स्थित ठिकानों पर छापा मारा। इस घोटाले के सिलसिले में ही ईडी ने दिल्ली और तमिलनाडु में भी छापा मारा है। रांची में प्रेम प्रकाश के पुराने दफ्तर पर रेड पड़ी है। प्रेम प्रकाश की झारखंड की राजनीति में गहरी पैठ मानी जाती है। ईडी ने कुछ दिन पहले उससे पूछताछ की थी और उसे छोड़ दिया था। ईडी कई डीएममओ और मुख्यमंत्री के प्रेस एडवाइजर और कुछ विधायक प्रतिनिधियों से भी पूछताछ कर चुकी है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.