State News
127 ट्रेनें आज की तारीख में रद्द, ऐसे करें फटाफट चेक 24-Aug-2022
नई दिल्ली। भारत में ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला लगातार जारी है। कहीं भारी बारिश के चलते ट्रेनें रद्द हो रही है, तो कहीं कुछ कार्य होने की वजह से प्रभावित हो रही है। इन सबका सीधा प्रभाव जनता पर पड़ रही है। अगर आप रोज रेल से यात्रा करते हैं तो आपके लिए एक काम की खबर है। रेलवे ने आज के दिन यानी 24 अगस्त 2022 को कुल 127 ट्रेनों को पूरी तरह से कैंसिल करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही कुल 7 ट्रेनों को रिशेड्यूल और 11 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। ऐसे में अगर आप आज ट्रेन से कहीं यात्रा करने वाले हैं तो घर से निकलने से पहले रद्द ट्रेनों की लिस्ट को https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाकर जरुर चेक कर लें। देश के कई हिस्सों में इस समस जबरदस्त बारिश हो रही है। इस कारण रेलवे के संचालन पर भी इसका असर पड़ा है। महाराष्ट्र, राजस्थान, ओडिशा, पश्चिम बंगाल आदि कई राज्यों में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कई जगह के रेल पटरियों पर भी पानी भर गया है। इस कारण ट्रेन को संचालन पर बहुत बुरा असर पड़ा है। इसके अलावा ट्रेनों के कैंसिल होने का कारण ट्रैफिक ब्लॉक भी होता है। इसके साथ ही कई बार रेलवे में कुछ हादसे हो जाते हैं। ऐसे स्थिति में भी ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ता है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.