State News
माता लिंगेश्वरी गुफा मंदिर का द्वार खुलेगा 7 सितंबर को 24-Aug-2022
निसंतान दंपती संतान की प्राप्ति के लिए पहुंचेंगे कोंड़ागांव। आलोर की पहाड़ी-गुफा में स्थित वर्ष में एक दिन के लिए खुलने वाला मां लिंगेश्वरी का मंदिर इस वर्ष 7 सितंबर बुधवार को खुलेगा। इसका निर्णय मंदिर सेवा समिति के सदस्यों द्वारा लिया गया है। माता लिंगेश्वरी का मंदिर संतान प्राप्ति के धार्मिक आस्था को लेकर जाना जाता है। बस्तर की खूबसूरत आलोर की पहाड़ी-गुफा में लिंग के रूप में माता लिंगेश्वरी विराजमान है जहां प्रति वर्ष हजारों की संख्या में भक्त अलग-अलग राज्यों से मन्नत की कामना लिए दर्शन करने आते हैं। लिंगेश्वरी मंदिर सेवा समिति के सदस्यों ने आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अपील किया है कि कोरोना गाइड लाइंस का पालन करते हुए मास्क का उपयोग करें। माता लिंगेश्वरी मंदिर पंहुचने वालों में अधिकांश निसंतान दंपती संतान की प्राप्ति के लिए आस्था एवं विश्वास के साथ माता के दर्शन करने पंहुचते हैं। विगते दो वर्ष से कोरोना काल के दौरान माता लिंगेश्वरी मंदिर गुफा के द्वार खोला गया, लेकिन दर्शनार्थियों को माता के दर्शन की अनुमति नही होने से दर्शन से वंचित थे, लेकिन इस बार श्रद्धालुओं के लिए मंदिर का गुफा 7 सितंबर को खोला जाएगा। वर्ष में सिर्फ एक दिन के लिए खुलने वाला माता लिंगेश्वरी मंदिर गुफा में छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु अपनी मनोकामना लिए माता के दर्शन को पहुचते है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.