National News
बारिश का कहर: पानी में बह गई जलती हुई चिता, देखें Video 29-Aug-2022

उत्तराखंड: देश के कई राज्यों में भारी बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं उत्तराखंड में भी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। बीते कई दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। हल्द्वानी में भी पिछले कई घंटों से मूसलाधार बरसात हो रही है। इस बारिश से आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं हल्द्वानी में बारिश के कारण अंतिम संस्कार के लिए लाए गए तीन शव पानी में ही बह गए। दरअसल कई घंटों से हो रही लगातार बारिश के बाद नदी नाले उफान पर हैं। वहीं गौला नहीं का जल स्तर भी काफी बढ़ गया है।


जिस कारण अंतिम संस्कार के लिए गौलापार, गेठीया और कठघरिया क्षेत्र से लाए तीन शव जल स्तर से बढ़ने से पानी में बह गए। अचानक ही जलस्तर इतनी तेजी से बढ़ा कि हर कोई जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगा। बता दें कि गौला नदी में 14000 क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया है। साथ ही सभी बांधों के गेट भी खोल दिए गए हैं। काठगोदाम पुलिस और प्रशासन ने आसपास रहने वाले लोगों को अलर्ट जारी कर दिया है साथ ही पुलिस ने लोगों से नदियों के किनारे न जाने की अपील की है। जानकारी के मुताबिक नैनीताल जिले के पर्वतीय इलाकों में भारी बरसात होने की वजह से गौला नदी का जलस्तर एकाएक बड़ा है।



RELATED NEWS
Leave a Comment.