State News
निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में जहरीली गैस के रिसाव से दो मजदूरों की मौत 30-Aug-2022

सूरजपुर। जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र मे दो मजदूरों की निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में कार्य करने के दौरान दम घूटने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जहरीले गैस रिसाव की वजह से मजदूरों का दम घुटा है। रामानुजनगर थाना क्षेत्र के पीयूरी चौक के पास का मामला है।

सोमवार शाम को रामानुजनगर थाना मार्ग के पीयूरी चौक के पास एक निजी सेप्टिक टैंक निर्माण का काम चल रहा था। जहां मिस्त्री रघुनाथ और मजदुर मदन राम दोनों निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक की सेटरींग प्लेट खोलने के लिए टैंक के अंदर घुसे और दम घुटने से दोनो की मौत हो गई। जहां जहरीली गैस से मौत की आशंका है। वहीं साथी मजदूरों को जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोगों को बताया गया और सेफ्टीक टैंक से दोनो को बाहर निकाला गया। दोनो के शव को आज पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। फिलहाल रामानुजनगर पुलिस जांच मे जुटी हुई है।

वही जांच के लिए पहुंचे डॉक्टर का कहना है कि सेप्टिक टैंक में मीथेन जैसी गैस की संभावना होती है जिसके कारण ही दम घुटने से मौत की आशंका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही कारणों का पता स्पष्ट हो सकेगा।



RELATED NEWS
Leave a Comment.