State News
नक्सलियों ने बस में लगाया बैनर-पोस्टर 31-Aug-2022

कांकेर। जिले के धुर नक्सल क्षेत्र कोयलीबेड़ा में मुख्य बाजार में नक्सलियों ने बैनर लगाकर मानवाधिकार कार्यकर्ता के खिलाफ कार्रवाई का विरोध किया है. इसके साथ ही सुरक्षा बलों द्वारा किए जा रहे अत्याचार का विरोध करने की आम जनता से अपील की है.

नक्सलियों के मुख्य बाजार में बैनर लगाए जाने से कोयली बेड़ा के निवासियों में दहशत व्याप्त हो गई है. सूचना पर कोयलीबेड़ा थाना पुलिस ने सभी बैनरों को जब्त करने के साथ बैनर लगाने वालों की पतासाजी शुरू कर दी है. थाना प्रभारी चाणक्य नाग ने बताया कि बैनर नक्सलियों ने लगाए हैं या किसी शरारती तत्व की करतूत है, इस संबंध में जांच जारी है. हालांकि, सभी बैनरों को जब्त कर लिया गया है.



RELATED NEWS
Leave a Comment.