State News
चोरी की संदेह पर प्राणघातक हमला कर मारपीट कर विडियो वायरल करने वाले आरोपी दोनो भाई को सरकंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार 02-Sep-2022
नाम आरोपीः– 1. मनोज वर्मा पिता सुशील वर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी मेलापारा चांटीडीह थाना सरकंडा 2. भरत वर्मा पिता सुशील वर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी मेलापारा चांटीडीह थाना सरकंडा बिलासपुर - प्रदीप साहू पिता बच्चन लाल साहू उम्र 19 वर्ष का ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 31-08-2022 को सुबह करीब 09-00 बजे अपने घर मे था कि रामायण चौक निवासी मनोज वर्मा एवं भरत वर्मा घर के पास आये और बुलाकर अपने साथ रामायण चौक के पास सुनसान गली मे लेजाकर हमारे घर में चोरी करने के लिये घुसा था कहकर मां बहन की अश्लील गंदी गंदी गाली एवं जान से मारने की धमकी देते हुये आज तुम्हे जान खत्म कर देंगे कहते हुये हत्या करने के नियत से अपने पास रखे रबर का पट्टा, लाठी, ईंट के टुकडे तथा हाथ मुक्के से बारी-बारी मारपीट किये है मारपीट करने से मेरे बांये हाथ, पीठ, दोनो जांघ, गर्दन एवं कमर मे चोट आई है, प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान पता चला कि आरोपीगण प्रार्थी के साथ मारपीट करतेह हुये मोबाईल से विडियो बनाये थे जिसे किसी वाट्सअप ग्रूप में वायरल किया गया है, मामले की गंभीरता को देखते हुये घटना की सूचना तत्काल उमनि / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर (भा.पु.से.), अति० पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्रीमती स्नेहिल साहू को दी गई जिनके द्वारा आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने निर्देश प्राप्त हुये, जिसके पालन में उप निरी. बी. आर. सिन्हा ( थाना प्रभारी, थाना सरकण्डा) के नेतृत्व में सउनि देवेन्द्र तिवारी के साथ टीम तैयार कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी, तत्काल पतासाजी करते हुये आरोपी मनोज वर्मा एवं सुशील वर्मा को चांटीडीह से पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर आरोपियो द्वारा जुर्म स्वीकार करने से आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त रबर का पट्टा, लाठी, ईंट के टूकडे आदि जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। विवेचना के दौरान आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से दोनो आरोपियो को गिरफतार किया गया है, जिन्हे न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जाता है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि बी आर सिन्हा, सउनि देवेन्द्र तिवारी, आर. सोनूपाल, अविनाश कश्यप, भागवत चन्द्राकर, मनीष वाल्मिकी एवं अन्य की सराहनीय योगदान रहा।


RELATED NEWS
Leave a Comment.