National News
प्रदेश के 46 नगरीय निकायों में चुनाव की तारीखों का ऐलान, इस दिन होगा मतदान, देखिए पूरा शेड्यूल 03-Sep-2022

भोपाल: मध्यप्रदेश में एक बार फिर नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। राज्य निर्वाचन आयोग ने 18 जिलों के 46 नगरीय निकायों में चुनाव को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है। इसी के साथ संबंधित नगरीय निकाय क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है।

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए कार्यक्रम के मुताबिक 27 सितंबर को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी वहीं 30 सिंतबर सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी।

बता दें कि वोटिंग ईवीएम के माध्यम से होगी और चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 5 सितंबर से शुरू होगी। नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर निर्धारित की गई है। वहीं 15 सितंबर तक नाम वापस लिया जा सकता है। चुनाव के लिए 15 सितंबर को ही चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा।

यहां होंगे नगरीय निकाय चुनाव

छिंदवाड़ा की नगर परिषद मोहगांव हवेली, हर्रई, नगरपालिका परिषद पांढुर्ना, सौंसर, दमुआ, जुन्नारदेव, बालाघाट की नगर परिषद बैहर, नगरपालिका परिषद मलाजखंड, सागर जिले की नगर परिषद कर्रापुर, नगरपालिका परिषद खुरई, गढ़ाकोटा, सिंगरौली की नगर परिषद सरई, बरगवां, शहडोल की नगर परिषद बुढ़ार, जयसिंह नगर, नगरपालिका परिषद शहडोल, खरगोन की नगर परिषद मंडलेश्वर, महेश्वर, भीकनगांव, अनूपपुर की नगर परिषद बरगवां (अमलाई), नगरपालिका परिषद कोतमा, बिजुरी, उमरिया की नगरपालिका परिषद पाली, डिंडोरी की नगर परिषद डिंडोरी, शहपुरा, मंडला की नगर परिषद बम्हनीबंजर, बिछिया, निवास, नगरपालिका परिषद मंडला, नैनपुर, सिवनी की नगर परिषद लखनादौन, बैतूल की नगर परिषद चिचोली, आठनेर, नगरपालिका परिषद सारणी, रायसेन की नगर परिषद देवरी, खण्डवा की नगर परिषद छनेरा, पुनासा, बुरहानपुर की नगरपालिका परिषद नेपानगर, झाबुआ की नगर परिषद थांदला, पेटलावद, रानापुर, नगरपालिका परिषद झाबुआ और जिला रतलाम की नगर परिषद सैलाना, अलीराजपुर की नगर परिषद चंद्रशेखर आजाद नगर, जोबट, नगरपालिका परिषद अलीराजपुर में चुनाव होगा।

गौरतलब है कि इन नगरीय निकाय का कार्यकाल 12 सितंबर को पूरा हो रहा है। वहीं कुछ का परिसिमन और वार्ड आरक्षण नहीं होने के चलते 347 नगरीय निकायों के साथ इनके चुनाव नहीं हुए थे।



RELATED NEWS
Leave a Comment.