National News
झारखंड सरकार की राजनीतिक अस्थिरता के बावजूद सभी 35 विधायक वापस लौट रहे 04-Sep-2022
*झारखंड के राज्यपाल ने हेमंत सोरेन सरकार पर चुनाव आयोग की चिट्ठी पर नहीं लिया कोई फैसला* *झारखंड के 35 विधायक आज झारखंड वापस लौटे* *पिछले 5 दिनों से राजधानी रायपुर के रिसॉर्ट में कर रहे थे हेमंत सोरेन सरकार को मजबूत* 30 अगस्त रायपुर के मेफेयर रिजॉर्ट में राजनीतिक वनवास कहें या फिर भारतीय जनता पार्टी का डर कहें या हॉर्स ट्रेडिंग से बचने की बात कहें परंतु जो भी हो झारखंड के विधायकों ने हेमंत सरकार सोरेन को बचाने अपनी एकजुटता का परिचय दिया और किसी के भी झांसे में नहीं आए, मजबूत किलाबंदी को भारतीय जनता पार्टी चाह कर भी नहीं तोड़ पाई वैसे तो भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का कहना है कि वह हॉर्स ट्रेडिंग जैसी बातें निराधार हैं भारतीय जनता पार्टी में इस तरह का कोई प्रयास नहीं किया परंतु दूसरी तरफ झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को राजनीतिक अस्थिरता के बीच विधायकों के टूटने या डरा धमकाकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल करने का डर बना हुआ था जिसके कारण मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी विधायकों को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के 7 सितारा होटल में शिफ्ट कर दिया | अब सवाल यह उठता है कि जब राज्यपाल ने कोई निर्णय लिया ही नहीं तो आखिर इन 35 विधायकों की वापसी किस आधार पर हो रही है क्या सोमवार को राज्यपाल कोई फैसला लेने वाले हैं या हेमंत सोरेन सरकार को भरोसा हो गया है कि राजभवन से कोई फैसला नहीं होने वाला और यथास्थिति कायम रहने वाली है |cg 24news झारखंड वासियों सहित पूरे देश को इंतजार रहेगा कि झारखंड का राजनीतिक ऊंट किस करवट बैठता है | CG 24 News


RELATED NEWS
Leave a Comment.