State News
छत्तीसगढ़ का 33वां जिला बना सक्ती, सीएम भूपेश ने पूरी की सालों पुरानी मांग 09-Sep-2022

सक्ती: छत्तीसगढ़ के 33वें जिले सक्ती का उद्घाटन सीएम भूपेश बघेल ने शुक्रवार को किया। नवगठित जिला सक्ती के शुभारंभ के अवसर पर रोड शो में सीएम का भव्य स्वागत किया गया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सक्ती जिले के पहले पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे को पदभार ग्रहण कराया। सीएम को पुलिस बैंड ने जनरल सेल्यूट की धुन बजाकर सलामी दी।

सक्ती के कचहरी चौक और सब्जी बाजार चौक में मुख्यमंत्री का अभूतपूर्व स्वागत किया गया। नगर पालिका क्षेत्र की विभिन्न चौक चौराहों में मारवाड़ी युवा मंच, यादव समाज, अधिवक्ता संघ, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय, कन्नौजिया कुर्मी समाज, चंद्रनाहु चंद्रा समाज, जिला उद्योग संघ जिला सब्जी व्यापारी संघ, नगर पालिका व्यापारी संघ, शिक्षक संगठन सहित विभिन्न संगठनों ने उत्साह पूर्वक स्वागत किया।

मुख्यमंत्री के रोड शो के साथ राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों पर आधारित चलित झांकी भी दिखाई गई। इसमें जल जीवन मिशन, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मत्स्य बीज संचयन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम, गोधन न्याय योजना, समन्वित कृषि प्रक्षेत्र, स्वच्छ भारत मिशन की चलित आकर्षक झांकियां प्रदर्शित की गई।


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत नवगठित सक्ती जिले के ग्राम पंचायत सकरेली में बड़ादेव स्थापना महापूजन कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। यहां गोंड आदिवासी समाज के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया।

बड़ादेव स्थापना महापूजन कार्यक्रम स्थल पर सेवा समिति फडापेन ठाना (झिरीया) द्वारा सामूहिक रूप से मनमोहक रेलापाटा नृत्य करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्वागत किया गया। रेलापाटा नृत्य आदिवासी समाज द्वारा नवाखाई पर्व के अवसर पर विशेष रूप से किया जाता है। इस नृत्य में गढवा बाजा, ढोल, तुरही, मंजीरा, झांझ बेंजो, निसान, ताशा, डफरा आदि वाद्य यंत्रों का प्रयोग कर समाज के लोगों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी जाती है।



RELATED NEWS
Leave a Comment.