National News
आज सभी सरकारी और निजी स्कूल रहेंगे बंद, जिला प्रशासन ने इस वजह से लिया फैसला 16-Sep-2022

लखनऊ: जिला प्रशासन ने भारी बारिश के चलते सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया है। शुक्रवार सुबह जारी आदेश के मुताबिक कक्षा 12वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे।
 



बता दें कि उत्तर प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। बारिश के चलते यहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। नदी नाले भी उफान पर है। वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने 17 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश की राजधानी लखनऊ, आगरा, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, बाराबंकी, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर रोड, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, बदायूं और जालौन में गरज-चमक के साथ तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं फरुर्खाबाद, कन्नौज, हरदोई, कासगंज, एटा, मैनपुरी, शहजहांपुर और आसपास के जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।



RELATED NEWS
Leave a Comment.