National News
CUET UG Result 2022: सीयूईटी यूजी रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें अपना परिणाम 16-Sep-2022

नई दिल्लीः राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

सबसे पहले cuet.samarth.ac.in पर जाएं। यहां CUET UG 2022 Result के लिंक पर क्लिक करें। नए पेज में रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और पिन दर्ज करें। रिजल्ट का स्क्रीन आने पर उसे डाउनलोड कर लें। सीयूईटी यूजी 2022 रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड एडमिट कार्ड पर मिलेगा।

सीयूईटी यूजी रिजल्ट को आप nta.ac.in और ntaresults.nic.in पर भी देख सकते हैं।
 



केंद्रीय और अन्य विश्वविद्यालयों में स्नातक में दाखिलों के लिए देशभर में पहली बार सीयूईटी यूजी परीक्षा आयोजित की गई। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने 15 जुलाई से 30 अगस्त के दौरान देशभर के 259 शहरों और दुनिया के 9 नौ शहरों में टेस्ट सेंटर बनाया था। छह फेज में हुई परीक्षा में 14.9 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे। रिजल्ट के जरिए उम्मीदवारों की रैंक लिस्ट बनाई जाएगी और इसी के आधार पर दाखिला मिलेगा।



RELATED NEWS
Leave a Comment.