State News
छत्तीसगढ़ में आ रही उत्तरी हवा के कारण पारा 18 डिग्री से कम 30-Oct-2022
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आ रही उत्तरी हवा के कारण रायपुर में भी ठंड बढ़ गई है। शनिवार को रायपुर में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रिकार्ड किया गया। यह सामान्य से दो डिग्री कम है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगले एक-दो दिन प्रदेश में उत्तरी हवा का प्रभाव रहेगा। इससे रायपुर सहित आसपास ठंड महसूस होगी। प्रदेश के उत्तर और दक्षिणी हिस्सों में अच्छी ठंड पड़ रही है। रात का तापमान 12 डिग्री तक गिर गया है। बिलासपुर, पेंड्रारोड, जगदलपुर और दुर्ग में पारा सामान्य से तीन डिग्री नीचे चला गया है। रायपुर में भी रात का तापमान सामान्य से डिग्री कम होना यानी अच्छी-खासी ठंड महसूस कराने वाला है। शाम के समय सड़कों पर निकलने वाले लोगों को गर्म कपड़ों की जरूरत महसूस होने लगी है। रात में 12 बजे के आसपास आउटर में कड़ाके की ठंड महसूस की जाती है। रायपुर में लालपुर का तापमान 18 डिग्री है, लेकिन माना एयरपोर्ट में पारा 17.2 डिग्री तक पहुंच गया है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि मौसम शुष्क है और उत्तरी हवा का प्रभाव होने की वजह से रायपुर में अच्छी ठंड रहेगी। न्यूनतम तापमान 18 से 19 डिग्री के बीच रहेगा। दिन में मौसम साफ और शुष्क रहेगा।


RELATED NEWS
Leave a Comment.