State News
हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया राज्योत्सव एवं बाल दिवस 12-Nov-2022
हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया राज्योत्सव एवं बाल दिवस जगदगुरू शंकराचार्य कॅालेज ऑफ एजूकेशन, आमदी नगर, हुडको, भिलाई IQAC के तत्वाधान में बी.एड. के प्रशिक्षार्थियों ने छ.ग. राज्य के स्थापना एवं बाल दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय सेक्टर-9 के प्राथमिक कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को छ.ग. ओलंपिक खेल खिलाया। सभी छात्र-छात्राओं ने बहुत ही उत्साहपूर्वक खेलों में भाग लिया जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम आलू दौड़ में जियांश ने प्रथम स्थान, फुगड़ी में लक्ष्मी ने प्रथम स्थान एवं कुर्सी दौड़ में स्वर्णा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया एवं विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को मिष्ठान वितरण भी किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ. व्ही. सुजाता के निर्देशन में एवं IQAC प्रभारी एवं विभागाध्याक्ष श्रीमती मधुमिता सरकार के सहयोग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की प्रभारी सहायक प्राध्यापक कु. संतोषी चक्रवर्ती एवं श्रीमती अमिता जैन की सक्रिय सहभागिता रही। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा। विद्यालय की प्रधानपाठक श्रीमती प्रभा वर्मा जी ने कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्य करते रहना चाहिए ताकि विद्यार्थियों में खेलों के प्रति रूचि बनी रहे और छत्तीसगढ़ी खेलों को विलुप्त होने से बचाया जा सके। विद्यालय की सहायक शिक्षिका श्रीमती अनिता चिरपुरिया ने भी कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


RELATED NEWS
Leave a Comment.