National News
बैंक ऑफ बड़ौदा देगा, कम ब्याज पर होम लोन 13-Nov-2022
नई दिल्ली। देश के बड़े सरकारी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। बैंक ने बढ़ती ब्याज दरों के बीच होम लोन को 0.25 प्रतिशत सस्ता कर दिया है। इसके बाद अब बैंक की ओर से होम लोन 8.25 प्रतिशत की ब्याज दर पर दिया जा रहा है। हालांकि बैंक की ओर से होम लोन की ब्याज दरों में कटौती सीमित समय के लिए की गई है और होम लोन पर ये नई ब्याज दर 14 नवंबर से लागू हो रही है। बैंक के द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि यह स्पेशल ब्याज दर 31 दिसंबर, 2022 तक के लिए है। होम लोन की ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती के साथ ही प्रोसेसिंग चार्जेस और प्रीपेमेंट की भी छूट का लाभ मिलेगा। इन लोगों को मिलेगा फायदा बैंक ने बताया कि स्पेशल ब्याज दर नए लोन के साथ- साथ बैलेंस ट्रांसफर पर भी मिलेगी। हालांकि स्पेशल ब्याज दर ग्राहक की क्रेडिट प्रोफाइल पर भी निर्भर करेगी। इसके साथ बताया गया कि बैंक के द्वारा दिए जाने वाले होम लोन की खासियत यह है कि इसकी अवधि 30 साल तक की हो सकती है। इसके साथ ही कम से कम दस्तावेज और कोई भी प्री-पेमेंट या पार्ट-पेमेंट चार्जेस को नहीं लिया जा रहा है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.