State News
भानुप्रतापदेव कालेज में जिला स्तरीय अंर्तमहाविद्यालयीन भाषण एवं इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 19-Nov-2022

राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कांकेर के निर्देशानुसार तथा भानुप्रतापदेव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर (छ.ग.) के प्राचार्य डॉ. सरला आत्राम के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय अंर्तमहाविद्यालयीन भाषण एवं इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ ।कार्यक्रम के शुरूआत मॉं शारदा के सम्मुख दीप प्रजवलन कर किया गया तत्पश्चात पुष्पगुच्छ भेट कर अतिथियों का स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रामप्रकाश मिरे, जिला नोडल अधिकारी (स्वीप) विशिष्ठ अतिथि डॉ. एस.आर.बंजारे एवं लक्ष्मण कावड़े सहायक संचालन शिक्षा विभाग और कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ.आर.के.एस.ठाकुर ने की। चार स्तरीय प्रतियोगिता, महाविद्यालयीन स्तरीय, जिला स्तरीय, संभाग स्तरीय, एवं राज्य स्तरीय में से यह दूसरे स्तर का प्रतियोगिता था। महाविद्यालयीन स्तरीय प्रतियोगिता पश्चात प्रथम विजेता ही जिला स्तरीय अंर्तमहाविद्यालयीन भाषण एवं इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता में शामिल हुए। इस प्रतियोगिता में भानुप्रतापदेव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर (छ.ग.) को मिला कर नौ अधिनस्थ महाविद्यालय जिसमें पंखाजूर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, दुर्गूकोंदल, सरोना, चारामा, शासकीय एवं आशासकीय महाविद्यालय नरहरपुर एवं इन्दरू केवट कन्या महाविद्यालय कांकेर के भाषण के दस एवं इलेक्शन क्विज के दस प्रतिभागी सम्मिलित हुए। पहले भाषण प्रतियोगिता तत्पश्चात इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता कराया गया। इस प्रतियोगिता के लिए तीन सदस्यीय निर्णायक मण्डल जिसमें महाविद्यालय के डॉ. अंर्चना सिंह, अंतागढ़ महाविद्यालय की स्वीप प्रभारी सुजीत यादव एवं नरहरपुर महाविद्यालय से स्वीप प्रभारी बीरबल केमर्रो उपस्थित रहें। अतिथियों द्वारा प्रतिभागागियों को सम्बोधित भी किया गया एवं भविष्य में प्रतियोगिता के लिए मार्गदर्शन एवं सुझाव भी दिए गए, उनके द्वारा कहा हर कोई विजेता नही हो सकता लेकिन प्रतियोगिता में भाग लेना ही बहुत बड़ी बात होती है इससे व्यक्तित्व का विकास होता है। तत्पश्चात निर्णायक मंडल के डॉ. अर्चना सिंह द्वारा परिणाम की घोषणा की गई। भाषण प्रतियोगिता में हर्षिता साहू भानुप्रतापदेव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर (छ.ग.) प्रथम स्थान पर रहीं, जिन्हें चार हजार रू. नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। दिलेश्वरी मरकाम, शासकीय नवीन महाविद्यालय नरहरपुर दूसरे स्थान पर रहीं जिन्हें तीन हजार रू. नगद राशि के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इलेक्शन  क्विज प्रतियोगिता में रैनसिंह कागें, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्याल भानुप्रतापपुर एवं रूपेश कोर्राम, शासकीय महाविद्यालय सरोना ने बाजी मारी, जिन्हें चार-चार हजार रू. नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। अन्य सभी प्रतिभागियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। सभी अतिथियों द्वारा विजेताओं एवं प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाए प्रेषित की गई। इस प्रकार भाषण के प्रथम विजेता एवं इलेक्शन क्विज के दोनो विजेता संभाग स्तरीय प्रतियोगिता जो 25 नवम्बर, 2022 को जगदलपुर में आयोजित है में शामिल होगें । कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वीप आयोजन प्रभारी अलका केरकेट्टा द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. लक्ष्मी लेकाम, प्रो. एन.आर.साव, प्रो.सिकन्दर कुजूर, डॉ. कमला ठाकुर, डॉ. बसंत नाग, डॉ. नेलसन खेस्स, ऋचा सगने, प्रो. आशीष नेताम, प्रो.विजय साहू, प्रो. अशोक भारती, डॉ.सीमा परिहार, डॉ.प्रीति वैष्णव, लुब्धेशवरी साहू, शहाना शेख, देवेन्द्र कुमार, चित्रसेन राय सहित भारी संख्या में महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहें ।  



RELATED NEWS
Leave a Comment.