National News
भाजयुमो मुंबई का राहुल गांधी के विरुद्ध प्रतिकार मोर्चा। 20-Nov-2022
भाजयुमो मुंबई का राहुल गांधी के विरुद्ध प्रतिकार मोर्चा। महाराष्ट्र की भूमि पर राहुल गांधी द्वारा स्वातंत्रवीर सावरकर के लिए दिए गए अपमानजनक वक्तव्य के विरुद्ध भारतीय जनता युवा मोर्चा मुंबई के युवाओं ने कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय, तिलक भवन पर प्रतिकार मोर्चा निकाल कर तीव्र विरोध दर्ज किया। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने तिलक भवन कांग्रेस कार्यालय पर ," सावरकर का अपमान, नही सहेगा हिंदुस्तान" इस नारे के साथ कूच किया। उन्हें तिलक भवन कांग्रेस कार्यालय से चंद मीटर की दूरी पर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया । आंदोलन के जानकरी मिलते ही पुलिस बल के जवानों ने कांग्रेस भवन कार्यालय पर नाकाबंदी कर दी थी ताकि भाजयुमो कार्यकर्ता तीव्रता से कांग्रेस कार्यालय के अंदर ना पहुंच सके। इस आंदोलन में सैंकड़ों युवाओं ने आक्रोश प्रदर्शित करते हुए कहा कि जिन सावरकर जी पर हमारे प्रेरणास्त्रोत बालासाहेब ठाकरे गर्व करते थे आज उन्हीं सावरकर जी का अपमान करने वाले राहुल गांधी से आदित्य ठाकरे गले मिल रहे है! आंदोलन का नेतृत्व कर रहे भाजयुमो मुंबई अध्यक्ष तेजिंदर सिंग तिवाना ने कहां की भारत जोड़ो यात्रा में PR स्टंट के चक्कर में राहुल गांधी को पहली बार इतना पैदल चलना पड़ रहा है कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। महाराष्ट्र की धरती पर आकर राहुल गाँधी वीर सावरकर जी के विरुद्ध अपमानजनक टिपण्णी कर रहें है। ये एक महान क्रांतिकारी के बलिदान पर वार है, ये मराठी अस्मिता पर प्रहार है और ये हर एक सच्चे हिंदुस्तानी की भावनाओं पर वार है। ये देश का अपमान है लेकिन इस बात को वही समझ सकता है जिसकी नसों में भारतीय रक्त बहता है। जिसका खून इटली की मिलावट से सफ़ेद हो गया है वो वीर सावरकर जी के बलिदान को क्या जानेंगे। अफ़सोस की बात तो ये है कि हिंदुत्व का दम्भ भरने वाली, हिंदुहृदसम्राट बाळासाहेब ठाकरे की विरासत का दावा करने वाली पार्टी के नेता आदित्य ठाकरे भी मराठी अस्मिता पर हुए इस प्रहार पर चुप है। महाराष्ट्र की जनता ये अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी हमारी मांग है कि राहुल गाँधी माफ़ी मांगे नहीं तो उनके PR स्टंट वाली इस यात्रा पर तुरंत रोक लगाई जाये।


RELATED NEWS
Leave a Comment.