State News
जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक होगा 28 से 30 नवम्बर 2022 तक जिले के 655 महिला एवं 685 पुरुष कुल 1340 प्रतिभागी होंगे सम्मिलित 28-Nov-2022

छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेल गतिविधियों का ग्रामीण क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने, उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने सहित खेल भावना का विकास करने हेतु जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2022-23 का आयोजन  28 से 30 नवम्बर 2022 तक किया जा रहा है।      यह आयोजन विकासनगर स्टेडियम, प्री.मैट्रिक बालक छात्रावास मैदान एवं एन.सी. ग्राउण्ड कोण्डागांव में किया जाएगा। प्रतियोगिता में जिले के 655 महिला एवं 685 पुरुष कुल 1340 प्रतिभागी सम्मिलित होंगे। सभी प्रतिभागी विकासखण्ड छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के विजेता खिलाड़ी होंगे। जिसमें  28 नवम्बर को 18 वर्ष तक के महिला एवं पुरूष प्रतिभागी, 29 नवम्बर को 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागी एवं 30 नवम्बर को 18 से 40 आयु वर्ग के प्रतिभागी सम्मिलित होंगे।
       प्रतियोगिता का उदघाटन 28 नवम्बर को प्रातः 11.00 बजे से विकासनगर स्टेडियम कोण्डागांव में होगा। इस जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के विजेता खिलाड़ी संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने बस्तर जाएंगे, जिसका आयोजन 7 से 9 दिसम्बर 2022 के मध्य होगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को अपना आधार कार्ड की फोटोकापी अनिवार्यतः खेल एवं युवा कल्याण विभाग में जमा करना होगा।



RELATED NEWS
Leave a Comment.