State News
कलेक्टर ने कोण्डागांव गारमेंट फेक्ट्री के नवीन परिसर का लिया जायजा 06-Dec-2022

 कलेक्टर  दीपक सोनी ने मंगलवार को कोण्डानार गारमेंट फेक्ट्री के नवनिर्मित परिसर का जायजा लिया और यहां लगाये गये मशीनों, रोजगार से जुड़ी महिलाओं की संख्या, उत्पादन क्षमता सहित महिलाओं को पारीश्रमिक भुगतान इत्यादी की जानकारी ली। इस दौरान उन्होने यहां काम करने वाली महिलाओं एवं युवतियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि नये परिसर में कोण्डानार गारमेंट फेक्ट्री शिफ्ट होने के फलस्वरूप अब कार्य करने में ज्यादा सहूलियत होगी। यहां क्षमता बढ़ाने के लिए जरूरत के अनुरूप नयी मशीनें लगायी जायेगी। इसके साथ ही परिसर में भोजन कक्ष की व्यवस्था की जायेगी। जिससे सभी लोग बेहतर और अच्छा काम कर सकेंगे, उत्पाद की बेहतर गुणवत्ता होने से अन्य कंपनियों का आर्डर भी मिल सकेगा। उन्होने महिलाओं से रूबरू चर्चा करते हुए कहा कि दूरस्थ इलाके से रोजगार के लिए आये हुए महिलाओं एवं युवतियों हेतु छात्रावास की व्यवस्था है। इसके अलावा घर से आने वाली महिलाओं को अब अपने गांव से आने-जाने के लिए बस की व्यवस्था भी शीघ्र करेंगे, ताकि वे समय पर आकर कपड़ा उत्पादन के काम को ज्यादा बेहतर ढंग से कर सकेंगे। कलेक्टर श्री सोनी ने कोंडानार गारमेंट फेक्ट्री के समीप महिला समूह के माध्यम से केंटीन संचालित किये जाने हेतु आवश्यक पहल करने अधिकारियों को निर्देशित किया। जिससे फेक्ट्री में रोजगार से जुड़ी महिलाओं तथा लाइवलीहुड कॉलेज के प्रशिक्षार्थियों को चाय-नाश्ता के लिए सुविधा होगी। वहीं महिला स्व-सहायता समूह को आजीविका का साधन सुलभ हो सकेगा। इस दौरान अवगत कराया गया कि वर्तमान में कोंण्डानार गारमेंट फेक्ट्री में 220 महिलायें एवं युवतियां आजीविका से जुड़कर आय अर्जित कर रहीं है। इन महिलाओं एवं युवतियों में से 64 महिलाओं को नवंबर महिने में उत्पादन हेतु बेहतर प्रर्दशन के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस मौके पर  जिला रोजगार अधिकारी  पवन नेताम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
 



RELATED NEWS
Leave a Comment.