Rajdhani
प्रमाण दो, नहीं तो करूंगा मानहानि का दावा: मंतूराम पवार 23-Sep-2019

रायपुर। मंतूराम पवार के खिलाफ कांकेर जिले के पखांजूर में भाजपा नेताओं ने शिकायत की है। शिकायत के अनुसार मंतूराम ने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर चुनाव लड़ा था। इसलिए मंतूराम पर कार्रवाई की जाए। वहीं इस शिकायत पर मंतूराम ने कहा है कि पहली बार चुनाव लड़ा तब 26 साल का था। प्रशासनिक त्रुटि के लिए मैं जि़म्मेदार नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा नेता प्रमाण दें, नहीं तो मानहानि का दावा करूंगा। भाजपा कार्यकत्ताओं ने पखांजूर थाने में की है शिकायत: मंतूराम पवार के अंतागढ़ उपचुनाव में हुए खरीद-फरोख्त का सनसनीखेज खुलासा करने व एक के बाद एक भाजपा के दिग्गजों पर आरोप लगाने के बाद आज अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के पखांजूर थाने में भाजपाइयों द्वारा मंतूराम के खिलाफ मामला दर्ज कराये जाने के आवेदन से एक बार फिर क्षेत्र में खलबली मच गई है। आज बड़ी संख्या में भाजपाइयों ने पखांजूर थाना पहुंचकर मंतूराम के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराने थाना प्रभारी को आवेदन दिया । भाजपाइयों ने मंतूराम पवार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 1990 में सीपीआई(एम) के प्रत्याशी के तौर पर विधानसभा चुनाव में उनके द्वारा जो नामांकन दाखिल किया था उस दौरान उनकी उम्र 25 वर्ष से कम थी। मंतूराम ने उस समय झूठा शपथपत्र प्रस्तुत कर नामांकन दाखिल कराया था। मंतुराम द्वारा जो शपथ पत्र दिया गया था उस वक्त उसमें उनकी उम्र 25 वर्ष से कम थी। भाजपाईयों ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री हर मामले की जांच के लिए एसआईटी गठन कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें इस मामले के लिए भी एसआईटी का गठन करना चाहिए और जिस तरीके से अमित जोगी को जाति मामले को लेकर जेल भेजा गया ठीक उसी तरह मंतूराम के खिलाफ भी भी कार्रवाई करे अन्यथा बीजेपी कार्यकर्ता सड़क से लेकर विधानसभा तक प्रदर्शन करेंगे।



RELATED NEWS
Leave a Comment.