Rajdhani
रायपुर : फर्जी सब-इंस्पेक्टर बनकर केस खत्म कराने के नाम पर 80 हजार की ठगी...FIR दर्ज... 23-Sep-2019

रायपुर धोखाधड़ी कर केस खत्म करवाने के चक्कर में एक शख्स खुद ही ठगी का शिकार हो गया. फर्जी पुलिस सब-इंस्पेक्टर ने केस खत्म करने का दावा करने के एवज में शख्स से नकद 80 हजार रुपये ठग लिए. ठगी  का शिकार हुए शख्स जितेंद्र कुमार ने मामले की शिकायत शहर के उरला थाने में दर्ज कराई है. जितेंद्र ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसने संदीप वर्मा नाम के एक शख्स को एक केस को खत्म करवाने के लिए पैसे दिए थे. फरियादी के अनुसार संदीप को वह पुलिस विभाग में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर मान बैठा था, लेकिन बाद में पता चला कि वह एक ठग हैजितेंद्र के अनुसार ठगी करने के आरोपी संदीप ने उससे गवाहों को मन मुताबिक बयान दिलाने का वादा किया था. ऐसा करने से उसके (जितेंद्र) ऊपर चल रहा केस खत्म हो जाता. जितेंद्र ने कहा कि कोर्ट में उसकी मुलाकात संदीप ऊर्फ चंद्रकांत से हुई थी तब संदीप ने अपना परिचय जितेंद्र को एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के रूप में दिया था और खुद को खैरागढ़ में पदस्थ बताया था.



RELATED NEWS
Leave a Comment.