State News
विधानसभा उप निर्वाचन-2022 मतगणना दलों को दिया गया प्रशिक्षण 07-Dec-2022

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला, अपर कलेक्टर एस. अहिरवार, रिटर्निंग ऑफिसर सुमीत अग्रवाल, वन मण्डलाधिकारी जाधव श्रीकृष्ण, उप जिला निर्वाचन अधिकारी धनंजय नेताम और संयुक्त कलेक्टर मनीष मिश्रा की उपस्थिति में आज जिला पंचायत के सभा कक्ष में मतगणना के लिए नियुक्त दलों को प्रशिक्षण दिया गया तथा मतगणना की बारीकियों एवं सावधानियों से अवगत कराया गया। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना होगी, उसके बाद ईवीएम मशीनों में दर्ज मतों की गणना प्रारंभ किया जायेगा। मतगणना केन्द्र में कोई भी अधिकारी-कर्मचारी मोबाईल फोन एवं पेन लेकर नहीं जायेंगे। उन्हें अपना-अपना आई कार्ड के साथ उपस्थित होने के लिए कहा गया है। मतगणना दलों के अधिकारी-कर्मचारियों को कल 08 दिसम्बर को सुबह 07 बजे से पहले मतगणना स्थल शासकीय भानुप्रतापदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर पहुंचने के निर्देश दिये गये हैं।
अधिकारियों ने किया मतगणना स्थल का जायजा
            मतगणना दलों के प्रशिक्षण पश्चात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला, पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अपर कलेक्टर एस. अहिरवार, रिटर्निंग ऑफिसर सुमीत अग्रवाल, वन मण्डलाधिकारी जाधव श्रीकृष्ण, उप जिला निर्वाचन अधिकारी धनंजय नेताम और संयुक्त कलेक्टर मनीष मिश्रा सहित अधिकारियों ने आज मतगणना स्थल का जायजा लिया।



RELATED NEWS
Leave a Comment.