National News
चाइल्ड पोर्नोग्राफी के खिलाफ बड़ा एक्शन, पुलिस ने दर्ज किए 105 मामले, 36 आरोपी गिरफ्तार 23-Dec-2022
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट (Intelligence Fusion & Strategic Operations) ने नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) से मिले इनपुट पर गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में चाइल्ड पोर्नोग्राफी और पीडोफिलिया नेटवर्क के खिलाफ ऑपरेशन मासूम (MASOOM- Mitigation of Adolescent Sexually Offensive Online Material) चलाया। पूरी दिल्ली में छापेमारी के बाद पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़े 105 केस दर्ज किए और 36 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी व्हाट्सएप और अन्य प्लेटफॉर्म के माध्यम से बाल यौन शोषण सामग्री (Child Sexual Abuse Material) साझा करते पाए गए। पुलिस की यह कार्रवाई अमेरिका स्थित एजेंसी नेशनल सेंटर फॉर मिसिंग एंड एक्सप्लॉइटेड चिल्ड्रन (NCMEC) से मिली जानकारी के आधार पर की गई है। NCMEC ने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, जो दिल्ली पुलिस के साइबर सेल के साथ समन्वय करता है और सूचना साझा करने में मदद करता है। एनसीईएमसी का फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के साथ भी टाइअप है। यह एजेंसी विभिन्न उपकरणों का उपयोग करके इन सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर शेयर किए जा रहे कॉन्टेंट की निगरानी करती है, और बच्चों से संबंधित किसी भी अश्लील सामग्री के मिलने पर संबंधित सुरक्षा एजेंसियों को अवगत कराती है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.