National News
चीन में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए अब इसे मंजूरी दे दी है.नेजल वैक्सीन 23-Dec-2022

भारत सरकार की मंजूरी के बाद आज (23 दिसंबर) से नेजल वैक्सीन (Nasal Vaccine) को Co-Win पोर्टल में शामिल कर दिया जाएगा. भारत सरकार ने चीन में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए अब इसे मंजूरी दे दी है. इसका इस्तेमाल एक बूस्टर डोज की तरह किया जाएगा. 

कोरोना वायरस के लिए नेजल वैक्सीन को आज से कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम में भी शामिल कर दिया जाएगा और यह पहले प्राइवेट अस्पताल में उपलब्ध होगी. भारत में कोरोना को लेकर अभी से भारत सरकार ने कमर कस ली है. इसे लेकर लगातार हाई लेवल मीटिंग हो रही हैं. 

 

 

स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, अगले 24 से 48 घंटे में ही नेजल वैक्सीन उपलब्ध होने लगेगी. इसे सबसे पहले प्राइवेट अस्पतालों को उपलब्ध कराया जाएगा और फिर सरकारी अस्पतालों तक इसकी खेप पहुंचाई जाएगी. भारत सरकार चाहती है कि जल्द से जल्द इसे लोगों तक पहुंचाया जाता, जिससे कोरोना से आने वाला खतरा कई हद तक टाला जा सकेगा. 



RELATED NEWS
Leave a Comment.