National News
नरेन्द्र मोदी की नेताओं से अपील, कहा- अपने कार्यक्रमों को न करें रद्द, यही मां हीराबेन को सच्ची श्रद्धांजलि 30-Dec-2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के अंतिम संस्कार की तैयारी पूरी हो चुकी है। गांधी नगर के सेक्टर 30 की श्मशान भूमि में हीरा बा का अंतिम संस्कार किया जाना है। वहीं, मां हीराबेन के निधन पर गमजदा लोगों से मोदी परिवार ने अपील करते हुए कहा है कि इस कठिन समय में हम आपकी प्रार्थनाओं के लिए आपके आभारी हैं। मोदी परिवार की ओर से कहा गया है कि आप सबसे हमारी विनम्र विनती है, उनकी (हीरा बा) आत्मा को अपनी यादों में जगह दें और अपने सभी पहले से तय कार्यक्रम और योजनाओं को जारी रखें। यही मां हीराबेन के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। 

प्रधानमंत्री के आज के सभी कार्यक्रम वर्चुयली

इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने भी शुक्रवार को होने वाले अपने सभी कार्यक्रमों को पहले की तरह ही निर्धारित समय पर करने का फैसला लिया था। इसके बारे में जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से पीएम मोदी के आज यानी शुक्रवार के आधिकारिक कार्यक्रमों की लिस्ट जारी की थी। पीएमओ की ओर से किए गए ट्वीट में बताया गया था कि पीएम मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में निर्धारित कार्यक्रमों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शामिल होंगे।  

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा- शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम

मां हीराबेन के निधन की जानकारी देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि 'शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम। मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।

अपने दूसरे ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा कि 'मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से। प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद जा रहे हैं।'



RELATED NEWS
Leave a Comment.