National News
Good News : अब सरकार की तरफ से आपको मिलेंगे 72 हजार रुपये, जानिए कैसे? 01-Jan-2023

क्या आप साल के 72 हजार रुपये प्राप्‍त करना चाहते है  आज के समय में ज्‍यादातर लोग प्राइवेट सेक्‍टर( private sector)में काम करते हैं. इन लोगों को फ्यूचर की बहुत ही ज्‍यादा चिंता होती है क्‍योंकि रिटायरमेंट के बाद घर खर्च चलाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है।

केंद्र सरकार की इस स्‍कीम ( schemes)का नाम प्रधानमंत्री वय वंदना योजना है, जिससे लोगों को सामाजिक सुरक्षा मिलती है. इस स्‍कीम के तहत पेंशनधारक को हर माह, त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक या सालाना आधार पर पेंशन की सुविधा दी जाती है. इस स्‍कीम को केंद्र सरकार और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के द्वारा लाया गया है।

LIC की तरफ से 7.40% का सालाना ब्‍याज

स्‍कीम पर LIC की तरफ से 7.40% का सालाना ब्‍याज दिया जाता है. वहीं अगर आप अर्द्धवार्षिक पेंशन लेना चाहेंगे तो हर छह माह आपको 36 हजार रुपये दिए जाएंगे. वहीं इस योजना में मासिक पेंशन( pension) लेने का विकल्‍प भी होता है.



RELATED NEWS
Leave a Comment.