National News
Aaj Ka Panchang 12 January: गुरुवार के पंचांग में जानें शुभ मुहूर्त, समय और नक्षत्र 12-Jan-2023

 Aaj Ka Panchang 12 January 2023: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है. आज गुरुवार का दिन है. गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है. गुरुवार के दिन सच्चे दिल भगवान विष्णु की पूजा करने से सभी मनोकामना पूर्ण होती है. साथ ही सभी कष्ट दूर हो जाते है. ऐसी मान्यता है कि गुरुवार के दिन जो भी लोग भगवान विष्णु जी की पूजा करते है और व्रत रखते है उनसे मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती है और उन पर धन की वर्षा करती है. उन पर अपनी कृपा बना कर रखती है. बहुत लोग गुरुवार के दिन व्रत भी करते है.

आज विक्रम संवत 2079 माघ कृष्ण पंचमी तिथि गुरुवार है. आज पंचमी तिथि रहेगी. आज दोपहर 2 बजकर 25 मिनट तक पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा. आज सूर्योदय सुबह 7:14 बजे होगा. आज चंद्रमा सिंह राशि में चलाएं मान रहेंगे. आज अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:08 बजे से 12:49 बजे तक रहेगा. आज राहुकाल दोपहर 1:46 बजे से 3:04 बजे तक रहेगा. 

आज का पंचांग
आज विक्रम संवत 2079
वार: गुरुवार
पक्ष : कृष्ण पक्ष
तिथि :- पंचमी तिथि 04:32 तक रहेगी
योग- दोपहर 12 बजकर 33 मिनट तक सौभाग्य योग रहेगा, 
उसके बाद शोभन योग लग जायेगा
ऋतु- शिशिर
आज चंद्रमा सिंह राशि में चलाएं मान रहेंगे
नक्षत्र- दोपहर 2 बजकर 25 मिनट तक पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा
करण- तैतिल और गारा
सूर्योदय- सुबह 7:14 बजे 
सूर्यास्त- शाम 5: 41 बजे
चंद्रोदय – 22:27:59
चन्द्रास्त – 10:37:00
आज का योग – सौभाग्य
अभिजीत मुहूर्त- 12:08 बजे से 12:49 बजे तक रहेगा 
राहुकाल : 1:46 बजे से 3:04 बजे तक रहेगा



RELATED NEWS
Leave a Comment.