National News
Gold Price Today : सोने-चांदी में गिरावट का रुख, आज इतना सस्ता हुआ गोल्ड, चेक करें रेट 21-Feb-2023

सोना अपने रिकॉर्ड हाई से सीधे 2700 रुपये तक सस्ता हुआ है. सोने ने अपनी कई महीनों की तेजी खो दी है और अब 56,100 रुपये के आसपास चल रहा है. वहीं, 70,000 का लेवल छूने वाली चांदी 65,200 के लेवल पर आ गई है।

पिछले कई हफ्तों से सोना दबाव में कारोबार कर रहा है. आज मंगलवार, 21 फरवरी को गोल्ड MCX (multi commodity exchange) पर गिर गया था. सुबह 09:30 के आसपास MCX Gold 65 रुपये या 0.12% की गिरावट लेकर 56,148 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर चल रहा था. इसकी पिछली क्लोजिंग 56,213 रुपये पर हुई थी।

कारोबारी सत्र में सोना 56,257 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद

वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 50 रुपये की बढ़त के साथ 56,307 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,257 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.।



RELATED NEWS
Leave a Comment.