National News
Emergency Landing: अमेरिका से दिल्ली आ रही एयर इंडिया फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, सवार थे 300 यात्री 22-Feb-2023

अमेरिका( america) के नेवार्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट को स्टॉकहोम में बुधवार को इमरजेंसी( emergency landing ) लैंडिंग कराई गई है। विमान में 300 यात्री सवार थे।

DGCA के मुताबिक, एयर इंडिया के बोइंग 777-300ER के इंजन-2 में तकनीकी खराबी की वजह से ड्रेन मास्ट से फ्यूल लीक हुआ, जिसकी वजह से एक इंजन को बंद करना पड़ा। जिसके चलते विमान को स्टॉकहोम में सुरक्षित लैंड कराया गया।

इंजन का तेल घटकर 8  Qts हो गया

बताया जा रहा है कि फ्लाइट के इंजन-2 में ऑयल तेजी से कम हो रहा था. देखने पर पता चला कि दूसरे इंजन से तेल लीक हो रहा है. इंजन का तेल घटकर 8  Qts हो गया था, जिसके बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराने का फैसला लिया गया. बता दें कि कभी टेक्निकल समस्या के कारण तो कभी दूसरी वजहों से पिछले कुछ दिनों में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं।

फ्लाइट में बम की सूचना मिलने पर इमरजेंसी लैंडिंग

दो दिन पहले ही 20 फरवरी को हैदराबाद से चेन्नई से जा रही फ्लाइट में बम की सूचना मिलने पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. लैंडिंग लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर की गई है. फ्लाइट में बम की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में फ्लाइट में बम की जांच कराई गई थी।



RELATED NEWS
Leave a Comment.