National News
BREAKING NEWS : बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का भाई गिरफ्तार, नशे के हालत में मारपीट कर दलित की शादी में चलाई थी गोली 02-Mar-2023

BREAKING NEWS : पंडित धीरेंद्रकृष्ण के भाई शालीग्राम गर्ग को गुरुवार को छतरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर छतरपुर जिला न्यायालय में पेश किया गया है। अदालत मामले की सुनवाई कर रही है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद हैं। विस्तृत जानकारी का इंतजार है। मालूम हो कि बीते 11 फरवरी को बमीठा के गढ़ा गांव में एक दलित परिवार की बेटी की शादी थी। शादी में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का भाई शालीगराम ने नशे के हालत में जमकर हंगामा किया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसमें वह हाथ में पिस्टल और मुंह में सिगरेट दबाए उत्पात मचाता नजर आया था।

छतरपुर पुलिस पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालीग्राम गर्ग को गिरफ्तार करने का भारी दबाव था। दलित संगठन शालीग्राम गर्ग को गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। गांव का माहौल पूरी तरह तनावपूर्ण हो गया था। घटना के काफी दिन बाद तक गिरफ्तारी नहीं होने के कारण पुलिस को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था। विवाद के बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी अपने भाई से पल्ला झाड़ लिया था। उन्होंने बयान जारी कर कहा था कि हर मामले में उनके नाम को घसीटे जाने की जरूरत नहीं है।

एक दिन पहले ही इस मामले छतरपुर एसपी सचिन शर्मा ने बयान जारी कर कहा था कि पुलिस मामले में जल्द ही चालान पेश करेगी। अब जब शालीग्राम गर्ग को गिरफ्तार कर लिया गया है। नजरें अदालत के रुख पर जा लगी हैं। देखना होगा कि अदालत क्या फैसला लेती है। क्या उसे पुलिस हिरासत में भेजा जाता है या न्यायिक हिरासत दी जाती है। अदालत में भारी भीड़ जमा है। पुलिस ने भी सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त किए हैं। शादी के कार्यक्रम में शालीग्राम गर्ग के पिस्टल लेकर उत्पात मचाने की घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की भी किरकिरी हो रही थी।

इस मामले में खजुराहो एसडीओपी मनमोहन सिंह बघेल को जांच अधिकारी बनाया गया था। भीम आर्मी ने शालीग्राम गर्ग की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गढ़ा गांव में धरना प्रदर्शन किया था। दलित संगठनों के भारी आक्रोश को देखते हुए पुलिस भी सक्रिय हो गई थी। पुलिस का कहना था कि यदि शालीग्राम गर्ग हाजिर नहीं होता तो पुलिस कानून के अनुरूप सख्स से सख्त कार्रवाई करने को विवश होगी। आखिरकार अब पुलिस ने आरोपी शालीग्राम गर्ग को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि शालीग्राम गर्ग कहां छिपा था और पुलिस ने उसको कहां से पकड़ा…



RELATED NEWS
Leave a Comment.