Rajdhani
बारिश में खुली घटिया निर्माण की पोल : बारिश के पानी में धुल गई तीस करोड़ की मरम्मत...सड़कों में पड़ गए गड्ढे 04-Oct-2019

रायपुर। शहर के मुख्य मार्गों के लिए छह माह पहले कराई गई सड़कों की मरम्मत की पोल खुलती दिख रही है। कुछ रोज पहले हुई बारिश थमने के बाद हालत ऐसी हैं कि सड़कों ने बजरी बाहर फेंकनी शुरू कर दी है। जगह-जगह गड्ढे पड़ गए हैं। सड़कों की देखरेख और मेंटेनेंस को लेकर जवाबदार विभाग अपनी तरफ से पल्ला झाड़ने में लगे हैं। इसके पहले ही 315 करोड़ रुपए के ड्रीम प्रोजेक्ट एक्सप्रेस-वे में खराब सड़कों की हालत सामने आ चुकी है, अब मरम्मत के नाम पर खेल होने का पूरा अंदेशा है। मोतीबाग की ओर वीआईपी सिविल लाइंस की तरफ जाने वाले रास्तों पर उखड़ चुकी बजरी के बीच गुजरना मुश्किल है। इधर जीई रोड की तरफ भी मार्ग का बुरा हाल है। सिविल लाइन की तरफ पुरानी सड़क के ऊपर डामर का लेप चढ़ाया गया था। तेलीबांधा थाना के पास पुलिस ने सड़क मार्ग चौड़ा करने डिवाइडर तोड़ा है, लेकिन टर्न वाले हिस्से में गाड़ियाें का ठहराव होने के साथ सड़कें पूरी तरह उखड़ गई है। ज्यादातर बड़ी सड़कों का निर्माण लोक निर्माण विभाग की तरफ से किया गया है।

 



RELATED NEWS
Leave a Comment.