Rajdhani
बैंक ऑफ इंडिया 13 जिलों में करेगा ग्राहक मिलन कार्यक्रम...रायपुर में आज से शुरुआत... ग्राहकों को मिलेंगे सहयोग 04-Oct-2019

रायपुर : बैंक ऑफ इंडिया रायपुर अंचल मनुआस  रियलिटी रिंग रोड नंबर 1 रायपुर पर अपने मौजूदा तथा संभावित ग्राहकों के लिए ग्राहक मिलन कार्यक्रम का आयोजन करेगा ऐसे कार्यक्रम को 400 जिले में बैंकिंग की पहुंच सुनिश्चित करने के तैयार किया गया है इस इसे दो चरण में आयोजित किया जाएगा इस कार्यक्रम में एन.बी.एफ.सी. एम. एफ. आई ऍम. एफ आई  एस.एफ.जी मुद्रा रिटेल तथा कृषि संबंधी व्यापारियों की भागीदारी रहेगी ऐसे कार्यक्रम यह लक्ष्य है कि अर्थव्यवस्था की सभी पात्र वर्गों को वित्त उपलब्ध कराने की पीएसबी की क्षमता तथा को पुनः प्रतिपादित किया जाए ग्राहक मिलन की इस पहल को डिजिटल भुगतान को प्रस्थान करने के साथ-साथ वित्तीय समावेशन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए आयोजित किया जा रहा है यह पी.एस.बी को समाज सेवा करते हुए नए रूप में स्थापित करने तथा नए अवतार में इसकी ब्रांडिंग करने में भी सहायक होगा इसका व्यापक यह है कि भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में बैंकों की सक्रिय भागीदारी रहे वर्तमान में प्रथम चरण में बैंक ऑफ इंडिया 13 सालों में ऐसे ग्राहक मिलन कार्यक्रम का आयोजन करेगा अगले चरण में अधिक जिलों को शामिल किया जाएगा कार्यक्रम में बीड़ी के अंतर्गत आधार को खाते से जोड़ना तथा भारत सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों द्वारा अनुभव साझा करना आदि कार्य किए जाएंगे इस प्रकार की पहल से ना केवल बाजार के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक सुधार आएगा बल्कि विभिन्न क्षेत्रों को संस्थागत ढांचे को तैयार करने में भी मदद मिलेगी इसके अतिरिक्त साल के इस मौसम में ग्राहकों को भी सहयोग मिलेगा



RELATED NEWS
Leave a Comment.