National News
कानपुर के एआर टावर में लगी भीषण आग, 800 दुकानें जल कर खाक 31-Mar-2023
कानपुर  उत्तर प्रदेश के कानपुर के बासमंडी इलाके में शुक्रवार तड़के भीषण आग लगने से कम से कम 800 दुकानें जलकर खाक हो गईं। दमकलकर्मी एआर टावर की इमारत में फंसे सभी लोगों को निकालने में सफल रहे। आग बुझाने के लिए दमकल की दो दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कार्रवाई छह घंटे से अधिक समय तक चली। तेज हवा के कारण आग की लपटें आसपास के बाजार और इमारतों तक फैल गईं। प्रभावित क्षेत्रों में मसूद टॉवर 1, मसूद टॉवर 2 और हमराज कॉम्प्लेक्स शामिल हैं। उत्तर प्रदेश अग्निशमन सेवा के उप निदेशक अजय कुमार ने कहा, आग पर अब काबू पा लिया गया है। इमारत में कोई भी फंसा नहीं है।उत्तर प्रदेश अग्निशमन सेवा उप निदेशक अजय कुमार ने बताया रात 1:30 बजे के आस-पास आग लगी थी। यहां मार्केट है, जहां कपड़े का सामान भरा हुआ है। फायर ब्रिगेड ने बहुत अच्छा काम किया है। आग पर लगभग काबू पा लिया गया है। स्थिति नियंत्रण में है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। कानपुर ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया आग को काबू करने की कोशिश की जा रही है, बचाव कार्य 5-6 घंटे से जारी है। दमकल की 15-16 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं। आर्मी, एयरफोर्स की गाड़ियां भी मौजूद हैं। अगले 3-4 घंटे में आग पर काबू पाने की उम्मीद है। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा लगातार दमकल विभाग आग पर काबू पाने में जुटा है। स्थिति नियंत्रण में है। अन्य जिलों से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गई हैं।


RELATED NEWS
Leave a Comment.