National News
कौन बनेगा करोड़पति ने ठगा - लाखों रुपए की ठगी 29-Oct-2018

गरियाबंद जिले के राजिम थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रोहिना में बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र खेमराज साहू के साथ कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की गई,,,,,

आपको बता की युवक की माता जी का मृत्यु एक वर्ष पूर्व हो चुकी हैं जिसका बीमा राशि युवक को मिला जिसको व्हाट्सएप पर फोन आने पर 25 लाख की लॉटरी लगना बताई गई जिसके नाम पर एक लाख 22 हजार 200 रुपए ठग लिए गए ।
युवक ने पाँच किस्तों में यह राशि जमा किया था और पैसे मांगने की बात हुई तब ठगी का एहसास हुआ तब जाकर राजिम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई,,,,

वही थाना प्रभारी विकास बघेल ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कहीं हैं

More Photo
More Video
RELATED NEWS
Leave a Comment.