State News
BIG NEWS : 2793 शिक्षकों का पदोन्नति, 371 एकल शिक्षकीय व शिक्षक विहीन स्कूलों को मिले शिक्षक 25-Apr-2023

अंबिकापुर। BIG NEWS : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर संभाग के 862 प्रधान पाठकों और 1931 सहायक शिक्षकों की पदोन्नति की सूची जारी हो गया है. संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग हेमंत उपाध्याय ने इस उदेश्य से आदेश जारी किए हैं. कि 15 दिनों में जॉइन करने अन्यथा प्रमोशन आदेश स्वमेव निरस्त होने की बात लिखी गई है।

सरगुजा संभाग के प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत 862 प्रधान पाठकों व शिक्षकों को पदोन्नति देते हुए मिडिल स्कूल का प्रधान पाठक बनाया गया है. प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत 1931 सहायक शिक्षकों को शिक्षकों के पदों पर पदोन्नति हुई है. सभी पदोन्नत शिक्षकों को पदभार ग्रहण करने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है. कार्यभार ग्रहण न करने पर आदेश स्वमेव निरस्त माना जाएगा. पदोन्नति के बाद संभाग के 20 शिक्षक विहीन पूर्व माध्यमिक शालाओं और 351 एकल शिक्षकीय पूर्व माध्यमिक शालाओं में पदों की पूर्ति कर दी गई है. इसके अलावा संभाग के अन्य पूर्व माध्यमिक शालाओं में जिसमें विषयवार शिक्षक नहीं थे, वहां भी शिक्षक भेजे गए हैं।

संयुक्त संचालक उपाध्याय ने बताया कि ऐसे शिक्षक जिनकी पदोन्नति हुई है, लेकिन अपनी वर्तमान संस्था से कार्यमुक्त होने पर संस्था शिक्षक विहीन या एकल शिक्षकीय हो जाएगी, ऐसे शिक्षकों को नवीन संस्था में पेपर जॉइनिंग करवाई जाएगी. संबंधित शाला में शिक्षक की वैकल्पिक व्यवस्था होने पर उन्हें उनके पदांकित शाला के लिए कार्यमुक्त कर दिया जाएगा. पदोन्नति उपरांत जो शिक्षक पात्र होते हुए भी वंचित रह गए हैं, ऐसे शिक्षकों के लिए 1 से 10 मई तक सभी बीईओ ऑफिस में अभ्यावेदन प्राप्त किया जाएगा. 14 मई तक बीईओ द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन को निराकरण करते हुए डीईओ के माध्यम से संयुक्त संचालक को भेजा जाएगा. संभागीय पदोन्नति समिति द्वारा विचार कर पात्र पाए जाने पर पदोन्नति आदेश जारी किया जाएगा।



RELATED NEWS
Leave a Comment.