Rajdhani
चित्रकोट उपचुनाव: प्रचार की रणनीति बदलेगी BJP...इन दिग्गजों पर होगी जिम्मेदारी 08-Oct-2019

रायपुर : दंतेवाड़ा उपचुनाव में मिली करारी हार के बाद चित्रकोट को लेकर बीजेपी ने अपनी प्रचार रणनीति बदल दी है. चित्रकोट उपचुनाव में अब बीजेपी दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारने जा रही है, जो उस विधानसभा क्षेत्र में जाकर छोटी से छोटी जगह पर सभाएं कर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करेंगे. गौरतलब है कि, दंतेवाड़ा में मिली हार के बाद चित्रकोट में बीजेपी  नए सिरे से बिसात बिछा रही है. लच्छूराम कश्यप को मैदान में उतारने के बाद प्रचार की जिम्मेदारी पार्टी के तमाम दिग्गज और खास चेहरों को दी गई है.चित्रकोट में दशहरा के बाद बड़े नेताओं की सभाएं होंगी. बताया जा रहा है कि इन सभाओं में पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह  केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह, विक्रम उसेंडी और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक की छोटी-छोटी सभाएं कराई जाएंगी. बीजेपी की कोशिश है कि हर इलाके में नेता पहुंचे और जनता को अपनी बात बताएं. बीजेपी प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव का मानना है कि बड़े नेताओं के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने से चित्रकोट चुनाव में इसका असर नतीजों में देखने को मिलेगा.

इधर, कांग्रेस ने चित्रकोट की जिम्मेदारी यहां के पूर्व विधायक और बस्तर सांसद दीपक बैज के कंधों पर दी है. चित्रकोट में कांग्रेस ने नए चेहरे राजमन बेंजाम को मैदान में उतारा है. भले ही पिछले नतीजे यहां कांग्रेस के पक्ष में रहे हो, लेकिन बीजेपी की बदली रणनीति के आगे कांग्रेस को काफी जोर आजमाइश करनी पड़ सकती है



RELATED NEWS
Leave a Comment.