Rajdhani
रायपुर : कुम्हारी में विजयादशमी उत्सव में शामिल हुए...मुख्यमंत्री ने दशहरा मंच के लिए 30 लाख रुपए की घोषणा की 09-Oct-2019

साथ ही दशहरा मैदान में सार्वजनिक भवन के लिए 20 लाख रुपए की घोषणा
पैवर ब्लॉक लगाने तथा बाउंड्री वॉल के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा की
साथ ही कहा कि परिसर का समतलीकरण एवं सौंदर्यीकरण की घोषणा भी की

रायपुर : विजयादशमी कार्यक्रम में हिस्सा लेने दुर्ग जिले के कुम्हारी में महामाया मंदिर स्थित दशहरा मैदान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विजया दशमी की शुभकामनाएं नागरिकों को दी। उन्होंने कहा कि यह शुभ दिन असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। राम कथा के आदर्श को आज के दिन हम सब जीते हैं। रामायण के आदर्श पात्रों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेते हैं। यहां हर साल विजयादशमी का आयोजन होता है और आप लोग इतने उत्साह से यहां शामिल होते हैं। इसे और भव्यता मिले, यह सुंदर कार्य और आगे बढ़े, इसके लिए हम लोग कृतसंकल्पित हैं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर यहां सार्वजनिक भवन के लिए 20 लाख रुपए की घोषणा की। दशहरा मंच के लिए 30 लाख रुपए की घोषणा की। परिसर के बाउंड्री वॉल निर्माण के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा की। उन्होंने कहा कि परिसर का समतलीकरण भी कराया जाएगा और सौंदर्यीकरण भी कराया जाएगा।



RELATED NEWS
Leave a Comment.