State News
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ आदिवासी नेता नंदकुमार साईं का भाजपा से इस्तीफा 30-Apr-2023
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष नंदकुमार साईं ने आज भारतीय जनता पार्टी के सभी पदों सहित सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है प्रदेश के आदिवासी नेता नंद कुमार साहनी इस्तीफा देने के जो कारण बताए हैं शब्दशहः प्रस्तुत हैं | _______________=_________ दिनांक 30.4.21 पत्र क्रमांक ·265 प्रति, श्री अरुण साव जी प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी छ.ग. राज्य कुशाभाऊ ठाकरे परिसर, रायपुर विषय-- भारतीय जनता पार्टी के अपनी प्राथमिक सदस्यता एवं सभी पदों से इस्तीफा देने बाबत्। महोदय, उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि भारतीय जनता पार्टी के गठन एवं अस्तिव में आने के प्रारंभ से लेकर आज पर्यन्त तक पार्टी द्वारा विभिन्न महत्त्वपूर्ण पदों एवं उत्तरादायित्व की जितनी भी जिम्मेदारी मुझे दी गई. उसे पूरे समर्पण एवं कर्तव्य परायणता के साथ मैने अपने उत्तरदायित्व एवं पदों का निर्वहन किया जिसके लिये में पार्टी का आभार व्यक्त करता हूँ, परन्तु पिछले कुछ वर्षों से भारतीय जनता पार्टी में मेरी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से मेरे विरूद्ध अपनी ही पार्टी के राजनीतिक प्रतिद्वंदियों द्वारा षड़यंत्रपूर्वक मिथ्या आरोप एवं अन्य गतिविधियों द्वारा लगातार मेरी गरिमा को ठेस पहुंचाया जा रहा है, जिससे में अत्यंत आहत महसूस कर रहा हूँ तथा बहुत गहराई से विचार करने के पश्चात् में भारतीय जनता पार्टी की अपनी प्राथमिक सदस्यता एवं अपने सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूँ। अतः मेरी इस्तीफा स्वीकार करने की कृपा करें। सधन्यवाद, (डॉ. नंदकुमार साय ) ३०.५. २०१३ CG 24 News Singhotra


RELATED NEWS
Leave a Comment.